Ind vs Eng 4th Test: Aakash Chopra named Rohit Sharma, will save India on 3rd Day | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-04 81

India vs England is going on in the fourth test match of the 5-Test series, where the Indian opening pair scored 43 runs without losing a wicket till the end of the second day's play. On the second day, England made a good comeback after falling for 5 wickets and scored 290 runs and gave India a 99-run lead. At present, India are trailing by 56 runs in the second innings.Now looking at India's second innings, former Indian batsman Akash Chopra while betting on Rohit Sharma said that on this day Rohit will prove to be a match winner for India.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है जहा दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक भारतीय सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गवाए 43 रन्स बना लिए है। दूसरे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट गिरने के बाद अच्छी वापसी करते हुए 290 रन्स बनाये और भारत को 99 रनों बढ़त दे डाली। इस वक़्त भारत दूसरी पारी में 56 रनों से पीछे चल रहा है। अब भारत की दूसरी पारी को देखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर दांव लगाते हुए कहा की आज के दिन रोहित भारत के लिए मैच विनर साबित होंगे।

#IndvsEng2021 #RohitSharma #AakashChopra